सड़क सुरक्षा शपथ समारोह  

सड़क सुरक्षा शपथ समारोह

विद्यार्थियों को सड़क के नियमों से अवगत कराने के लिए डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल एन. एच. -3, द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ समारोह का आयोजन दिनांक 9 दिसंबर, 2022 को प्रातः 11:00 बजे  किया गया| इस समारोह में स्कूल की कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया| इस शपथ समारोह में विद्यार्थियों ने आमजन की सुरक्षा की कामना करते हुए तथा  दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास करने के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों की शपथ ली |  विद्यार्थियों ने सड़क पर वाहन चलाते समय सुरक्षा संबंधित सभी बातों का ध्यान रखने व यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ ली |विद्यार्थियों ने हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट का प्रयोग करने की भी शपथ ली |दुर्घटना पीड़ित लोगों की मदद करने व एंबुलेंस गाड़ी को जाने के लिए रास्ता देने की शपथ लेकर विद्यार्थियों ने इस देश के जिम्मेदार नागरिक बनने का प्रयास किया|  इस समारोह में विद्यार्थियों के  साथ-साथ स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति दहिया व  सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं  भी शामिल थी| इस प्रकार सड़क सुरक्षा समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया|


 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Public School
NH-3, N.I.T. Faridabad
Pin code : 121001 Haryana
Email id: davnh3fbd@gmail.com
Phone no: 0129-4051845, 46


Like Us on:
     
Location Map ↓