DAV National Zonal Archery  

एनएच 3 में डीएवी नेशनल स्पोर्ट (जोनल) 2022 का सफलतापूर्वक आयोजन "खेल हमें अपने पराभव को नम्रता और शान के साथ स्वीकार करना सिखाते हैं " खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है ।खेल से विद्यार्थियों के भीतर सहिष्णुता वह अनुशासन की भावना का विकास होता है। स्वामी विवेकानंद ने कहा भी है कि शारीरिक बल के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है। डीएवी संस्थाएं इस संबंध में विशेष भूमिका निभा रही है । इसी संदर्भ में एनएच 3 में डीएवी नेशनल स्पोर्ट(जोनल)2022 दिल्ली एनसीआर कअंडर-19 गर्ल्स एंड बॉयज की तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन डीएवी एन. एच. 3 एनआईटी फरीदाबाद में किया गया। जिसमें 12 विद्यालयों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ 29 अक्टूबर 2022 को प्रातः 9:00 बजे डीएवी गान के साथ हुआ । कार्यक्रम की मुख्यप्रणेता श्रीमती ज्योति दहिया ने दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तीरंदाजी वर्षों से भारतीय समाज का मुख्य खेल रहा है । इसी क्रम में डीएवी मैनेजिंग कमेटी द्वारा इस प्रकार की राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है ।29अक्टूबर प्रथम दिवस आर्चरी ‘गर्ल्स’ एवम‘बॉयज’ कंपाउंड' राउंड का आयोजन किया गया ।इसमें प्रथम स्थान डीएवी दयानंद विहार की अनवी गुप्ता ने प्राप्त किया और द्वितीय स्थान पर याशी कौशिक और तृतीय स्थान पर खुशी रहे । कंपाउंड बॉयज में पीतमपुरा के देवांश वर्मा प्रथम स्थान पर रहे तथा डीएवी बल्लभगढ़ के 2 विद्यार्थियों ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया इनके नाम इस प्रकार हैं ईशांत चौधरी और यश। दिनांक 29 अक्टूबर को ही तीरंदाजी का 'इंडियन' राउंड का भी आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत गर्ल्स की टीम में किंजल डीएवी सोनीपत प्रथम स्थान पर रहे ।डीएवी एन एच 3 की की मधु ने द्वितीय स्थान पर शानदार प्रदर्शन किया । डीएवी सोनीपत की युक्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रतियोगिता में लड़कों ने भी शानदार प्रदर्शन किया बॉयज के इंडियन राउंड के अंतर्गत परिणाम प्रकार रहा । डीएवी बल्लभगढ़ के मुकुल सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। काव्यांश डीएवी एन. एच. 3 और युवराज डीएवी सेक्टर 14 गुडगांव क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । दिनांक 30 अक्टूबर को तीरंदाजी की इस प्रतियोगिता का समापन दिवस रहा । जिसमें आर्चरी रिकर्व राउंड प्रतियोगिता के अंतर्गत दिव्यांश सेक्टर 14 फरीदाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । विनीत डीएवी सेक्टर 14 फरीदाबादने भी शानदार प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा मनीष सैनी भी तृतीय स्थान पर उल्लेखनीय रहे । अंडर-19 कि इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था । सभी ने अपने अपने स्थान पर समर्पण व परिश्रम की अद्भुत मिसाल कायम की और प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति दहिया ने अपने प्रेरणादायी वचनों से सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। हार एवं जीत खेल के पहलू हैं दोनों ही माध्यमों से खिलाड़ी एक सबक लेते हैं । किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना ही अपने आप में एक अनूठी उपलब्धि होती है। तीरंदाजी की इस विशेष प्रतियोगिता के आयोजन के डीएवी एन एच 3 एनआईटी फरीदाबाद का स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट‌ और हमारी प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति दहिया बधाई की पात्र है। तत्पश्चात पारितोषिक वितरण का समारोह आयोजित किया गया। समारोह में प्रथम पांच स्थान पर रहे सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति दहिया ने सभी को बधाई दी व अपनी आशीर्वचनों से सभी खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों का उत्साह बढ़ाया |


 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Public School
NH-3, N.I.T. Faridabad
Pin code : 121001 Haryana
Email id: davnh3fbd@gmail.com
Phone no: 0129-4051845, 46


Like Us on:
     
Location Map ↓